Home Maharashtra Nagpur l मैं मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज नहीं, यकीन है...

Nagpur l मैं मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज नहीं, यकीन है एक दिन फिर से मंत्री बनूंगा

5

– राकांपा (अजित पवार गुट) के नेता तथा पूर्व मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने कहा

नागपुर ब्यूरो – विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राज्य में महायुति की सरकार बनी है. लेकिन मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही महायुति के तीनों राजनीतिक दलों में नेताओं की खुलकर नाराजगी उजागर होने लगी है. हालांकि राकांपा (अजित पवार गुट) के नेता तथा पूर्व मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम का कहना है कि वे मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज नहीं है. उनका मानना है कि ऐसा कैसे संभव है कि हमेशा उन्हें ही मंत्री बनाया जाएगा. आत्राम मंगलवार को नागपुर में विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके नसीब में ही मंत्री पद लिखा हुआ है. पहले भी एक साल के लिए मंत्री बने थे, चार साल खाली बैठे थे. अबकि बार भी आज न कल मंत्री बनाए जाएंगे ही. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि हमेशा -हमेशा कुछ लोगों को ही मंत्री बनाया जाएगा. दूसरों को भी मौका दिया जाना जरूरी है. उन्होंने यह सवाल भी किया कि मेरे स्थान पर दूसरे आदिवासी विधायक को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में मेरे उपर अन्याय हुआ, ऐसा कैसे कह सकते है. उन्हाेंने कहा कि अब वे गढ़चिरोली जिले के युवाओं को मायनिंग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नए लोगों को पार्टी द्वारा मंत्री बनाकर मौका दिया गया, इसका सभी ने तहेदिल से स्वागत करना चाहिए.