Home Beauty #Nagpur | जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्स द्वारा असली सोने और हीरे के...

#Nagpur | जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्स द्वारा असली सोने और हीरे के आभूषणों की भव्य प्रदर्शनी और बिक्री

31

7 से 10 फरवरी तक होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में रहेगा जारी

नागपुर ब्यूरो: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्वेलर्स जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर द्वारा नागपुर में 7 से 10 फरवरी तक असली सोने और हीरे के आभूषणों की भव्य प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन किया गया है। खासतौर पर नागपुरवासियों के लिए आयोजित यह प्रदर्शनी सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में जारी रहेगी, ऐसी जानकारी जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्स की ओर से दी गई है।

60 वर्षों की स्वर्णिम परंपरा के साथ, जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्स की महाराष्ट्र और गोवा में 20 शाखाएं कार्यरत हैं। ब्रांड ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य प्रदर्शनी में आकर शानदार कलेक्शन से अपने पसंदीदा आभूषण का चुनाव करें। अधिक जानकारी के लिए 7666008822 पर संपर्क किया जा सकता है। इस प्रदर्शनी के दौरान हर खरीदारी पर विशेष उपहार दिया जाएगा।

#Nagpur | नागपूर येथे जगन्नाथ गंगाराम पेडणेकर ज्वेलर्सचे अस्सल सोने व हिऱ्यांच्या दागिन्यांचे भव्य प्रदर्शन व विक्री