Home Nagpur नागपुर में खादी महोत्सव को जबर्दस्त प्रतिसाद

नागपुर में खादी महोत्सव को जबर्दस्त प्रतिसाद

25

विभिन्न राज्यों के उत्पादकों की भागीदारी

सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो आकर्षण का केंद्र

खादी उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास 

नागपुर ब्यूरो: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से नागपुर में खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह भव्य प्रदर्शनी 7 फरवरी से 16 फरवरी तक अमृत भवन, आंध्र असोसिएशन में आयोजित की गई है।

इस महोत्सव में कुल 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, मेरठ, भागलपुर, तेलंगाना आदि राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के उत्पादक व विक्रेता भाग ले रहे हैं।

प्रदर्शनी में खादी कपड़े, खादी वस्त्र, विभिन्न खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद और गौ-उद्योग से संबंधित वस्त्र व अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं। नागपुर के नागरिकों से इन उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और खादी वस्त्रों की बिक्री भी अच्छी हो रही है।

खादी महोत्सव के तहत प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन पहले आयोजित फैशन शो को नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सराहा।

इसके अलावा, 12 फरवरी की शाम 6 बजे “शाश्वत डांस स्टूडियो, वर्धा” द्वारा गांधी थीम और फोक डांस (Let’s Wear Khadi) पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा खादी को नए सिरे से लोकप्रिय बनाने और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। आयोजकों ने नागपुर के नागरिकों से बड़ी संख्या में महोत्सव में भाग लेकर खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।