Home Business #Nagpur | खादी महोत्सव को मिल रहा नागपुरवासियों का उम्दा प्रतिसाद, आज...

#Nagpur | खादी महोत्सव को मिल रहा नागपुरवासियों का उम्दा प्रतिसाद, आज अंतिम दिन

7

विभिन्न राज्यों के मिल रहे उत्पादक
खादी उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास

नागपुर ब्यूरो: खादी और ग्रामोद्योग आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से नागपुर में आयोजित खादी महोत्सव को शहरवासियों का उम्दा प्रतिसाद मिल रहा है। 7 फरवरी से अमृत भवन, आंध्र असोसिएशन में शुरू हुई इस भव्य प्रदर्शनी का आज अर्थात 16 फरवरी को अंतिम दिन है.

इस महोत्सव में कुल 60 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, मेरठ, भागलपुर, तेलंगाना आदि राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के उत्पादक व विक्रेता सहभागी हुए हैं।

प्रदर्शनी में खादी कपड़े, खादी वस्त्र, विभिन्न खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद और गौ-उद्योग से संबंधित वस्त्र व अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं। नागपुर के नागरिकों से इन उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और खादी वस्त्रों की बिक्री भी अच्छी हो रही है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा खादी को नए सिरे से लोकप्रिय बनाने और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। आयोजकों ने महोत्सव के अंतिम दिन नागपुर के नागरिकों से बड़ी संख्या में महोत्सव में भाग लेकर खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अपील की है।