Home हिंदी चंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार भी कोरोना पॉजीटिव

चंद्रपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार भी कोरोना पॉजीटिव

918

चंद्रपुर ब्यूरो : चंद्रपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक तथा राज्य के पूर्व वित्त एवं वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. खुद सुधीर मुनगंटीवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

सुधीर मुनगंटीवार ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मैंने नियम के अनुसार खुद को आइसोलेटेड कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे भी अपनी कोरोना जांच करा लें, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए होंगे. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेकर अपना इलाज करें.’


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर@aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.