मुंबई की हार और चेन्नई की जीत पर खूब मजे ले रहे है सोशल मीडिया के यूजर्स
आईपीएल के पहले मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. अब ट्वीटर पर #CSKvMI टॉप ट्रेंडिंग में है. यूजर्स इस पहले मुकाबले में मुंबई की हार और चेन्नई की जीत पर खूब मजे ले रहे है.
Great start to the IPL. Looks like it's going to be a cracker of a tournament.
Rayudu and Du plessis were brilliant but Sam Curran's cameo in the end was the difference.
Idli beats Vada Pav again #CSKvsMI— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2020
इस ट्रेंडिंग टॉफीक पर सबसे मजेदार ट्वीट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया है. उन्होंने लिखा, ‘आईपीएल की बहोत अच्छी शुरुआत. रायुडू, डु प्लेसिस और सैम कुरन का बेहतरीन प्रदर्शन. इडली ने फिर एक बार वड़ा पाव को हरा दिया’
Wat a reply idli beats vada pav😆😆 but sooner vada pav will beat n beat idli until it become upma😂😂
— Bhagyashree.12⚘ (@bhagya_shree12) September 19, 2020
लेकिन सहवाग के इस मजेदार ट्वीट पर भाग्यश्री नाम की एक यूजर ने जबरदस्त जवाब भी दिया. उसने लिखा, ‘बहोत जल्द वड़ा पाव इडली को ऐसे बीट करेगा कि इडली का उपमा बन जायेगा।’
https://twitter.com/PRDPRDDY2/status/1307517575278940162
चेन्नई के लिए चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रायडू ने 48 गेंदो में 71 रनों की पारी खेली. आईपीएल में रायडू का यह 19वां अर्धशतक है. रायडू के अलावा फाफ डू प्लेसिस ने भी अर्धशतक लगाया. प्लेसिस 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इस सीज़न का यह दूसरा अर्धशतक है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला.
🤣🤣🤣 #CSK congratulations#CSKvMI pic.twitter.com/2NO9aGYIbG
— Ms.पॉजिटिविटी 🇮🇳 (@No__negativtyxd) September 19, 2020
एक यूजर ने अपने ट्वीट में फोटो शेयर की है जिसमे बकरा हलाल हो रहा है और दूसरा बकरा इस दृश्य को छिपकर देख रहा है. दूसरे बकरे पर आरसीबी लिखा हुआ है. जबकि पहले पर मुंबई इंडियंस लिखा है.
Mumbai Indians fan after losing first match #CSKvMI pic.twitter.com/gFpjkHUEbW
— Memesahaab (@memesahaab) September 19, 2020
एक अन्य यूजर ने एक महिला की आत्महत्या की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबई के फैंस’
MI's fans after telling everyone," Haan haan..pehla match to hum harte hi hai..usme kya?"#CSKvMI #CskForever😂 pic.twitter.com/qnXzUTHhFJ
— Meet (@Meett07) September 20, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, मुंबई के फैंस कह रहे होंगे… हां, पहला मैच तो हम हारते ही है.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? अबतक नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.