Home हिंदी फिल्म : ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लीक हुआ वीडियो, आमिर खान का...

फिल्म : ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लीक हुआ वीडियो, आमिर खान का नया लुक

970
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समय फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके कई अवतार देखने को मिलेंगे. आमिर ने इसमें अपने कई लुक बदले हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर खान का इस फिल्म से यंग लुक लीक हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में आमिर खान ऑरेंज टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, आमिर इस समय दिल्ली में शूटिंग कर रहे हैं. वहीं, करीना कपूर खान भी शूटिंग के लिए कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पहुंची हैं.

https://www.instagram.com/p/CFkCCCkJ1MA/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उनका अब बेबी बंप दिखने लगा है. फिल्म में लीड रोल निभा रही करीना, प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेक लेने के मूड में नहीं हैं. वह इस बीच लगातार काम करेंगी. चूंकि बेबो का बेबी बंप अब दिखने लगा है तो इसे छिपाने के लिए अब वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. करीना को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए अभी 100 दिन की शूटिंग करनी है.

बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में रिलीज हुई, फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस ने किया था और कहानी विन्सटन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.