आप अगर ट्विटर यूजर है और आज अगर आपने टॉप ट्रेंडिंग देखी होगी तो आपको ट्रेंडिंग की लिस्ट में #HappyDaughtersDay, #DaughtersDay2020 भी जरूर दिखा होगा. आप सोच रहे होंगे यूं अचानक बेटियों का गुणगान ट्विटर पर क्यों किया जा रहा है? तो जनाब आज है डॉटर्स डे (Daughters Day).
My Best Friend who brings smiles to me always.
My Sweetheart, My Daughter #HappyDaughtersDay 💕 pic.twitter.com/aRQ0ps0I94— Sonal Goel IAS 🇮🇳 (@sonalgoelias) September 27, 2020
जी हां, एक वो भी समय था जब हमारे समाज में एक लड़की के जन्म को कलंक माना जाता था, लड़कियां लोगों को बोझ लगती थी. पर आज वक्त काफी हद तक ऐसा बदल चुका है कि माता-पिता अपनी बेटियों को अपने फक्र की वजह मानने लगे है. “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” यहाँ ट्विटर पर इस हैश टैग के तहत शेयर किये गए चुनिंदा ट्वीट्स को शेयर कर रहा है
My daughter, Nysa is many things. My sharpest critic, my biggest weakness & strength as well. She’s a young adult but to Kajol & me, she will always be our baby girl 🤗#HappyDaughtersDay pic.twitter.com/mATjDd1b28
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 27, 2020
कई हिस्सों में आज भी बेटियों को कलंक मान कर उनका सही से पालन पोषण नहीं किया जाता है. गर्भ में ही बेटियों को मारने वाले शैतान भी कम नहीं है. इसी विचारधारा को मिटाने के लिए बेटी दिवस मनाने की शुरूआत की गई. ताकि, लड़कियों के भेदभाव के खिलाफ जागरूकता बढ़े और उन्हें समानता का अधिकार मिले.
My light💞..Life is better because of you..💕
My Daughter is the BEST – and I am more than BLESSED!!💕#HappyDaughtersDay
#DaughtersDay2020 #mylife pic.twitter.com/stYCgToa5s— Priyank kashyap (@Priyankkashyap2) September 27, 2020
हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (Daughters Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल डॉटर्स डे आज यानि 27 सितंबर को है.
A Daughter Is The Happy Memories Of The Past, The Joyful Moments Of The Present, And The Hope & Promise Of The Future !!#HappyDaughtersDay 👧 To @MsKajalAggarwal @AggNisha And All The Fan Girls. pic.twitter.com/uPVGekQutk
— KAJAL Trends™ (@KajalTrends) September 27, 2020
कई यूजर्स ने अपनी मप्यारी बेटियों के क्यूट से फोटो भी शेयर किये है जिसे बहोत पसंद भी किया जा रहा है.
https://twitter.com/AmitHal00964805/status/1310090640236011522
कई फ़िल्मी हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी बेटियों के फोटो शेयर किये है. और बधाई दी है.
Happy daughters day ❤️❤️
Maasi ki beti😘😘😘#HappyDaughtersDay pic.twitter.com/vaYsT0dV2t— Isha Srivastava (@Ishajuhisr) September 27, 2020
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.