Home हिंदी पूर्व उपकुलपति पठान के हाथों हुआ ‘क्या किया तुमने?’ का विमोचन

पूर्व उपकुलपति पठान के हाथों हुआ ‘क्या किया तुमने?’ का विमोचन

1174

पुणे ब्यूरो : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति डॉ. एस. एन. पठान ने नागपुर शहर के वरिष्ठ लेखक सरफ़राज़ अली सिद्दीक़ी के कथा संग्रह “क्या किया तुमने?” का विमोचन पुणे स्थित अपने आवास में किया. इस समय श्रीमती जन्नत पठान भी उपस्थित थीं.

सरफ़राज़ अली सिद्दीक़ी का ये संग्रह काफ़ी पसंद किया जा रहा है. सिद्दीक़ी का कहना है कि, “क्योंकि सरल, सहज भाषा में लिखी छोटी-छोटी रचनाओं को पाठक एक आम आदमी के या खुद के जीवन से जुड़ा पाता है, इसी लिए उनके संग्रह को ज्यादातर लोग पसंद कर रहे है.” उन्होंने बताया कि नागपुर के सीताबर्डी स्थित गांधी प्रतिमा के पास डीलक्स शूज़ में उनका ये संग्रह उपलब्ध है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.