Home हिंदी गढ़चिरोली की ऐसी खूबसूरती को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

गढ़चिरोली की ऐसी खूबसूरती को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

878

महाराष्ट्र का गढ़चिरोली जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरे भरे घने जंगलो के लिए पहचाना जाता है. इन दिनों कोविड संक्रमण की वजह से लोग पर्यटन पर नहीं निकल पा रहे है. लेकिन इससे पहले साल तक हजारो लोग गढ़चिरोली घूमने निकलते थे. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम आपको आज तस्वीरों में गढ़चिरोली की खूबसूरती दिखाने जा रहा है.

अनिकेत प्रकाश आमटे (@aniketamte) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा नाम है जो गढ़चिरोली जिले की खूबसूरत फोटोज अक्सर शेयर करते रहते है. हाल में उन्होंने ऐसे ही सुन्दर तस्वीरो को शेयर किया है.


अनिकेत प्रकाश आमटे सोशल मीडिया में इन तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखते है, “खुशी है इन दिनों में… शाम को लोकबिरादरी प्रोजेक्ट से बाहर निकलना और जहां चाहो वहां घूमना… फिर ऐसी सुहानी शाम का अनुभव करना… इस अनुभव को आप के साथ सोशल मीडिया में साझा करना…”

अनिकेत ने हाल में विख्यात समाजसेवी पद्मश्री डॉ. प्रकाश आमटे (Magsaysay Award 2008) की साइकिलिंग करतीं हुई तस्वीर को शेयर किया था. उल्लेखनीय है कि प्रकाश आमटे हर दिन सुबह के समय साइकिलिंग करने जंगल के रास्ते निकल जाते हैं. कई बार उनके साथ उनकी पत्नी मंदाकिनी आमटे (Ramon Magsaysay Award 2008) भी साथ में साइकिलिंग करतीं दिखाई देती है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.