Home हिंदी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने किया ‘Cops in a Quagmire’ का विमोचन

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने किया ‘Cops in a Quagmire’ का विमोचन

760

अपर पुलिस महानिदेशक (कारागृह) सुनील रामानंद है लेखक

नागपुर ब्यूरो: शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में अपर पुलिस महानिदेशक सुनील रामानंद की लिखी पुस्तक ‘Cops in a Quagmire’ का विमोचन किया.

इस अवसर पर लेखक सुनील रामानंद, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद, सह आयुक्त नीलेश भरने, अपर पुलिस आयुक्त (उत्तर) नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) गजानन राजमाने उपस्थित थे.

रामानंद 1994 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. उन्होंने अपने अनुभवों को इस पुस्तक के माध्यम से साझा किया है.