Home हिंदी अमिताभ बच्चन ने ‘ऑर्गन डोनर’ बनने का किया ऐलान

अमिताभ बच्चन ने ‘ऑर्गन डोनर’ बनने का किया ऐलान

835

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने फिर से ऐसा कुछ किया है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने अपने ऑर्गन डोनेट (Organ Donate) करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा: “मैं ऑर्गन डोनर बनने की शपथ ले चुका हूं. मैंने यह ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना है.” ट्वीट के साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कोट पर एक छोटा सा ग्रीन कलर का रिबन लगा रखा है. अपने ट्वीट में उन्होंने इसी ओर इशारा किया है. अमिताभ बच्चन के इस फैसले पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.