Home हिंदी वायरल : वाकई में प्रकृति से ही सीखिए जीवन क्या है?

वायरल : वाकई में प्रकृति से ही सीखिए जीवन क्या है?

1142

सोशल मीडिया में वायरल होने वाले कई सारे वीडियो हम इंसानों को बहोत बार सोचने पर मजबूर कर देते है. इनदिनों सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर Erik Solheim (@ErikSolheim) ने ये वीडियो अपलोड किया है.

इस वीडियो में एक छोटा सा पौधा दिख रहा है. इसके एक पत्ते (Leaves) के भीतर चिड़िया ने घोसला (Nest) बनाया है. इस घोसले में चिड़िया ने अंडे (Egg) भी डेल है. वीडियो के दौरान चिड़िया की मधुर आवाज भी आ रही है, जो दिल को सुकून देती है. इसी वीडियो के साथ Erik Solheim ने लइहा है,”प्रकृति सबसे अच्छा वास्तुकार है (Nature is the best Architect!)”.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.