Home हिंदी ‘आत्मनिर्भर भारत’ से ही होगा सशक्तिकरण : रामभाऊ भोगले

‘आत्मनिर्भर भारत’ से ही होगा सशक्तिकरण : रामभाऊ भोगले

983

भाजपा की वर्चुअल रैली में माधव भंडारी ने कहा- योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए

नागपुर ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “आत्मनिर्भर भारत” योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पँहुचे इस उद्देश्य से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं योजना के संयोजक माधव भंडारी द्वारा नागपुर जिला एवं महानगर के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रैली के अध्यक्ष पूर्व पालकमंत्री तथा प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुड़े उपस्थित थे. आमदार एवं भाजपा महानगर के अध्यक्ष प्रवीण दटके ने प्रस्तावना की.

इस अवसर पर औरंगाबाद से प्रमुख वक्ता रामभाऊ भोगले ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मोदी सरकार द्वारा मौजूदा समय मे किसान, छोटे छोटे उद्योग, व्यापारी, सड़क किनारे ठेले लगाने वाले, फल फ्रूट बेचने वाले आदि इस योजना का लाभ ले सकते है.अगर किसी को छोटे बड़े उद्योग लगाने हो एवं अन्य छोटे कार्यो की नई शुरुवात करनी हो तो भी वे इस योजना के पात्र बन सकते है.

संयोजक माधव भंडारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संकल्पित करते हुए योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पर ही देश का सशक्तिकरण निर्भर है. इस समय अपने विचार रखते हुए चन्द्रशेखर बावनकुड़े ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार देश के हर नागरिक को लाभ देने के उद्देश्य से 20 लाख करोड़ से ज्यादा का पैकेज घोषित करती है, उसके उल्टे प्रदेश की महाविकास आघाड़ी की सरकार कोरोना काल के समय में भी प्रदेश के नागरिको को एक पैसे का लाभ नही देतीं.

इस वर्चुअल रैली में यू ट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से नागपुर जिला एवं महानगर के करीब 20 हजार लोगों ने सहभाग लिया. ग्रामीण जिल्हा अध्यक्ष अरविंद गजभिये, विधायक गिरीष व्यास, विधायक अनिल सोले, विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ. उपेन्द्र कोठेकर , प्रदेश सचिव अर्चना डेहनकर, धर्मपाल मेश्राम, प्रदेश सहकार आघाड़ी के अध्यक्ष संजय भेड़े, शिवाणी दाणी मंचासीन थे. अरविंद गजभिये ने आभार प्रदर्शन किया.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.