-
मंत्री नितिन राउत का आरोप, गृहमंत्री से की जाँच की मांग
-
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की साजिश
मुंबई ब्यूरो : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death case) की मौत के मामले को लेकर महाराष्ट्र की बदनामी करने का षड़यंत्र रचा गया था. ये कहना है महाराष्ट्र सरकार के मंत्री डॉ. नितिन राउत का. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया है, जिसमे ये आरोप लगाया है.
Over 80k fake accounts created to discredit Mumbai police probe in Sushant Singh Rajput death case.
This is very serious @AnilDeshmukhNCP ji pls look into it. It seems BJP/RSS wants destabilize @OfficeofUT Govt. https://t.co/mD4p3EmvxK— Dr. Nitin Raut 🇮🇳 (@NitinRaut_INC) October 6, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- करीबन 80 हजार फेक अकॉउंट बनाकर सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र की सरकार और मुंबई पुलिस की छवि ख़राब करने की कोशिश की गयी है. ये बेहद गंभीर मामला होने से इसमें ध्यान देने की मांग उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की है. उन्होंने अंत में ये आरोप भी लगाया है कि भाजपा और आरएसएस मिलकर राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करना चाह रहे है.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.