Home हिंदी पंकज सिंह करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें

पंकज सिंह करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें

744

नागपुर ब्यूरो : नागपुर के निवासी पंकज सिंह करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए है. बता दे कि करणी सेना भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. करणी सेना महाराष्ट्र सहित कुल 17 राज्यों में सक्रिय है.

करणी सेना के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र में राजपूतों को आरक्षण और राणी पद्मावती फ़िल्म के प्रदर्शन के दौरान राजपूतों पर दर्ज मामले वापस लेने के लिए वो प्रयास करेंगे. साथ ही संगठन को और मजबूत करने के लिए भी प्रयास करेंगे. नागपुर करणी सेना के पदाधिकारी विदर्भ विदर्भ अध्यक्ष सुमित चौहान, नागपुर जिला अध्यक्ष पंजू तोतवानी, नागपुर शहर अध्यक्ष अमोल ठाकरे ने पंकज सिंह की नियुक्ति पर उनका अभिनंदन किया है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.