Home हिंदी राम मंदिर निर्माण हेतु झूलेलाल से चित्रित 200 चांदी की ईंटे देंगा...

राम मंदिर निर्माण हेतु झूलेलाल से चित्रित 200 चांदी की ईंटे देंगा सिंधी समाज

872

नागपुर ब्यूरो : पूरे विश्व का सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वोच्च संग़ठन विश्व सिंधी सेवा संगम और पुणे की संस्था सुहिना सिंधी द्वारा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू मनवानी के नेतृत्व में एक -एक किलो की चांदी की 200 ईंटे देंगा.

प्रताप मोटवानी

विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया दीपावली के आस पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तारीख मिलते ही उनके द्वारा अयोध्या या लखनऊ में इन्हें यह ईंटे सौंपी जाएगी. 200 चांदी की इंटो में सिंधी समाज के वरुण देवता का चित्र भी चित्रित होंगा. डॉ राजू मनवानी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन, सिंधी समाज के इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और यू पी में गोरखपुर के सांसद रवि किशन के साथ यह 200 चांदी की ईंटे प्रदान की जाएगी.

सुहिना सिंधी के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी के अनुसार इस पुण्य कार्य हेतु पूरे विश्व का सिंधी समाज हर्षोल्लास से इसमें सहयोग कर इस पुण्य कार्य में सहभागी हो रहा है. पूरे विश्व का योगदान इसमें हो रहा है. महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र से भी अनेक रामभक्तों द्वारा इसमें सहयोग मिल रहा है.

नागपुर में एड. मीरा भम्भवानी के संयोजन में 2 चांदी की ईंट दी जा रही है. हिंगणघाट से भी एक ईंट भेजी जा रही है. वर्धा से भगवानदास आहूजा द्वारा और जेसा मोटवानी वडसा से भी सहयोग मिल रहा है. महाराष्ट्र से पूना मुम्बई सहित अन्य शहरों से सहयोग मिला है तथा नागपुर से झुलेलाल मंदिर के कोडूमल धनराजनी ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है.
दादा गोपाल दास सजनानी, डॉ राजू मनवानी, अनूप थारवानी, भारती छाबरिया, पीताम्बर पीटर ढलवानी ने बताया दीवाली के आस पास 200 चांदी की एक एक किलो की ईंट झुलेलाल भगवान से चित्रित होंगा. महाराष्ट्र विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा दानदाता को एक आकर्षक धन्यवाद पत्र दिया जाएगा और बड़े दानदाता का सिंधी सम्मेलन में सत्कार किया जाएगा.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.