Home हिंदी नागपुर में फैंसी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई

नागपुर में फैंसी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई

954

नागपुर ब्यूरो : शहर में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर फैंसी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई. शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर कार्रवाई की यह विशेष मुहिम शुरू की गई है.

इसके तहत एमआईडीसी क्षेत्र में 85, सोनेगांव 78, सीताबर्डी 154, सदर 133, कॉटन मार्केट 525, लकड़गंज 148, अजनी 58, सक्करदरा 88, इंदोरा 90, कामठी में 79 समेत कुल 1438 वाहनों पर कार्रवाई की गई. भविष्य में भी यह विशेष मुहिम जारी रहेगी.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.