
एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल में अन्वेषी ने फैैंस के साथ लाइव चैट करके इंटरेक्ट किया था. इस दौरान एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हुए उनसे काफी भद्दा सवाल पूछा. ये बात अलग है कि अन्वेषी ने भी उसे तपाक से ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उसके भी चर्चे होने लगे है. अन्वेषी ने उसे कहा कि वो अपना दिमाग का साइज बड़ा करें.
चैट के दौरान यूजर ने अन्वेषी से जानबुझकर गंदा सवाल पूछा था. हालांकि यूजर के सवाल का मतलब समझने में अन्वेषी को देर नहीं लगी. इसके जवाब में अन्वेषी ने कहा, ऐसा वाहियात सवाल पूछने से पहले तुम्हें अपना दिमाग बड़ा करने की जरूरत है. क्योंकि अगर एक बार तुम्हारा दिमाग बड़ा हो गया तो हर चीज तुम्हें समझ में आने लगेगी.
बता दे कि अन्वेषी जैन एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल और शो होस्ट भी है. अन्वेषी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. उसने भोपाल के राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक इंजीनियिरिंग भी की है.