Home Positive Positive Story : बचपन में दोनों हाथ गंवाए, पैरों से कंप्यूटर चलाती...

Positive Story : बचपन में दोनों हाथ गंवाए, पैरों से कंप्यूटर चलाती हैं सरिता

1753

जीवन में अक्सर हादसे का शिकार होने वाले कई लोग टूट जाते हैं और अपनी बदनसीबी को कोसते रह जाते है. तो कई लोग उसे अपनी ताकत बना लेते हैं. 4 साल की छोटी सी उम्र में 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से दोनों हाथ और एक पैर गंवाने वाली फतेहपुर की सरिता द्विवेदी ने अपने साथ घटी उस घटना को ही अपनी ताकत बना लिया. आज ये बेटी हम सभी के लिए मिसाल बन गई है.

मौजूदा समय में एलिम्को (Alimco Kanpur) में कार्यरत सरिता को बिना हाथ के कंप्यूटर और मोबाइल चलाते देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. उस हादसे के बाद वह जीवन से निराश नहीं हुई. उन्होंने मुंह की मदद से ब्रश थामा और अपने सपनों में रंग भरने लगी. इस हुनर की बदौलत उन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया.

यहीं नहीं सरिता ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 2015 में फाइन आर्ट से स्नातक की पढ़ाई भी पूरी की. रिटायर फौजी विजयकांत द्विवेदी की बेटी सरिता को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) में रिसेप्शनिस्ट व हाउस कीपिंग इंचार्ज की नौकरी मिल गई.

अब वह मोटराइज व्हीलचेयर पर बैठकर टेलीफोन ऑपरेटिंग, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर फटाफट अपने काम निपटाती हैं वह भी बिना हाथ के. इसके साथ वह पेंटिंग भी बनाती हैं और लिखती-पढ़ती भी है.

जो करना होता है मैं वह करके दिखाती हूं

जांबाज बेटी सरिता द्विवेदी कहतीं है कि, ‘मैंने कभी सोचा ही नही कि मैं कुछ कर नहीं सकती. मुझे जो करना होता है मैं वह करके दिखाती हूं. इस बात पर मेरे माता-पिता को बहुत गर्व है. मैंने जिंदगी में कभी हार मानना सीखा ही नहीं.’ वह ये भी कहतीं है कि विकलांगता सिर्फ आपकी सोच भर होती है, ये आपके हौसले को परास्त नहीं कर सकती.

ये अवार्ड मिले
  1. वर्ष 2005 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम से ‘बालश्री अवार्ड’ के साथ कई नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके हैं.
  2. वर्ष 2009 में उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ इजिप्ट से इंटरनेशनल अवार्ड मिला था.

    रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.