Home हिंदी कब तक आ जाएगी भारत की कोरोना की पहली वैक्सीन?

कब तक आ जाएगी भारत की कोरोना की पहली वैक्सीन?

596

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन का काम जोरों पर है. भारत में भी वैक्सीन के ट्रायल जारी हैं. हालांकि भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला ने साफ कर दिया है कि वो वैक्सीन की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह के दबाव में नहीं हैं. कृष्णा एल्ला ने कहा, ‘मौजूदा महामारी के वजह से कंपनी पर वैक्सीन जल्दी तैयार करने का दबाव है लेकिन हम इसकी सुरक्षा और क्वालिटी को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते.’
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की वैक्सीन पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर दूसरे चरण में पहुंच चुकी है. Covid-19 पर हो रही चर्चा के दौरान एल्ला ने चेन्नई इंटरनेशनल सेंटर के सदस्यों के साथ बातचीत में कहा, ‘वैक्सीन को बनाने को लेकर हम पर काफी दबाव है लेकिन हमारे लिए इसकी सेफ्टी और क्वालिटी ज्यादा जरूरी है. हम गलत वैक्सीन बनाकर और ज्यादा लोगों को नहीं मारना चाहते.’
एल्ला ने कहा, ‘हम उच्चतम दर्जे का क्लिनिकल रिसर्च करना चाहते हैं. हम कई अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों और समुदायों की निगरानी में हैं. ये हमारे और हमारे देश के लिए गौरव की बात है. हम अपने रिसर्च की समयसीमा कम नहीं करेंगे और सबसे अच्छी क्वालिटी की वैक्सीन बनाएंगे.’ हालांकि एल्ला ने वैक्सीन लॉन्चिंग की डेट बताने से इंकार कर दिया