आज भी हम इंसान कुदरत की कितनी ही क्रिएशन को देख कर चौंक जाते है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुदरत जैसा जादूगर हमने कभी देखा नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक वाटरफॉल दिख रहा है. हर शख्स को इसे देखते ही एक महिला नजर आती है.
सोशल मीडिया के अलग -अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस वायरल वीडियो को लेकर दावे किये जा रहे है. कोई कहता है कि ये वॉटरफॉल इस देश का है, और कोई दूसरे देश का बता रहा है. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम की रिसर्च टीम ने जब इस मामले की रिसर्च की तो पता चला कि ये वॉटरफॉल ऑफ़ ब्राइड है. जो की पेरू में है.
- रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.