Home हिंदी ये तो नागपुर पुलिस की हुकमशाही : बावनकुले

ये तो नागपुर पुलिस की हुकमशाही : बावनकुले

543
नागपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री तथा नागपुर के पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि अयोध्या में प्रभू राम के मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का नागपुर में आयोजित किया गया था. लेकिना नागपुर पुलिस ने इन आयोजनों को अनुमति नहीं देते हुए अपनी हुकुमशाही दिखाई है. नागपुर पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर नागरिको को उत्सव मनाने से रोका गया. लाउडस्पीकर बजाने, मंडप लगवाने, रंगोली निकालने तक को मना किया गया.
नागपुर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, विधायक गिरीश व्यास, विधायक कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभारे सोमवार को नागपुर के पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर युवा मोर्चे की अध्यक्ष शिवाणी दाणी, सुनील मित्रा, चंदन गोस्वामी भी उपस्थित थे.