Home हिंदी कोविड-19 : …तो फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरुरत नहीं होगी

कोविड-19 : …तो फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरुरत नहीं होगी

781

नई दिल्ली ब्यूरो : कोरोनावायरस की जांच के लिए FELUDA टेस्ट को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एडवाइजरी जारी कर दी है. FELUDA पेपर स्ट्रिप टेस्ट सस्ता, जल्दी और RT-PCR टेस्ट जितना सटीक नतीजा देने वाला टेस्ट है. Feluda पेपर स्ट्रिप टेस्ट को RT-PCR टेस्ट के बराबर माना जायेगा और इसको सीएसआईआर आईजीआईबी (CSIR-IGIB) ने विकसित किया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी दे दी है.

अब इसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा भी मंजूरी दे दी गई है. यानि अब सरकारी और प्राइवेट लैब्स जो RT-PCR टेस्ट कर रही हैं, चाहे तो ये टेस्ट भी कर सकती हैं. मैन्युफैक्चर का दावा है कि इस टेस्ट को करवाने के बाद RT-PCR टेस्ट से पुष्टि की कोई ज़रूरत नहीं. इस टेस्ट में जो शख्स पॉजिटिव आएगा उसको पॉजिटिव माना जाएगा और जो शख्स नेगेटिव आएगा उसको नेगेटिव मान लिया जाएगा.

किसने विकसित की टेस्ट की तकनीक?

इस टेस्ट को काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR के तहत आने वाले इंस्टिट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के दो साइंटिस्ट डॉ. देबोज्योति चक्रवर्ती और डॉ. सौविक मैती ने विकसित किया है. टेस्ट के इस नए तरीके को विकसित करने वाले वैज्ञानिक मैती के मुताबिक, ‘इस टेस्ट की एक्यूरेसी की बात करें तो लेबोरेटरी में इसकी सेंसिटिविटी और स्पेसिफिसिटी दोनों 95 फीसदी से अधिक है. यानी ये RT-PCR टेस्ट जितनी ही सही है, इसमें नतीजे आने में एक घंटे का समय लगता है.

FELUDA पेपर स्ट्रिप टेस्ट की प्रक्रिया-
  1. सबसे पहले व्यक्ति की नाक से सैंपल लिया जाता है.
  2. फिर उस सैंपल से RNA अलग किया जाता है.
  3. साधारण PCR मशीन में डालकर RNA से DNA बनाया जाता है, साथ ही DNA की मात्रा भी बढ़ाई जाती है. यह करीब 40 मिनट की प्रक्रिया है.
  4. इसके बाद एक खास तरह का प्रोटीन डाला जाता है, जिसको CAS-9 कहते हैं, साथ ही ‘गाइड RNA’ भी मिलाया जाता है. इसके बाद 10 मिनट के लिए छोड़ देते हैं.
  5. इसके बाद स्ट्रिप बफर डाला जाता है ताकि पेपर स्ट्रिप पर नतीजा साफ मिल सके.
  6. इसके बाद स्ट्रिप डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ देते हैं.
  7. स्ट्रिप में 1 लाइन का मतलब होता है व्यक्ति कोरोना नेगेटिव है जबकि दो लाइन का मतलब होगा कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है.

  • रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.