Home हिंदी ईद मिलादुन्नबी : एच्छिक रक्तदान शिविर में 680 युनिट रक्त संग्रहित हुआ

ईद मिलादुन्नबी : एच्छिक रक्तदान शिविर में 680 युनिट रक्त संग्रहित हुआ

1244

नागपुर ब्यूरो : “ईद मिलादुन्नबी” के अवसर पर जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर, मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया नागपुर और यूथ विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर दौरान बड़ी संख्या में एच्छिक रक्तदान किया गया. इस “भव्य एच्छिक रक्तदान शिविर” में रक्त दाताओं के उमड़े सैलाब में 681 युनिट रक्त संग्रहित हुआ.

जाफर नगर, अवस्थी नगर चौक के न्यू चोपड़े लान में रक्तदान शिविर का उद्घाटन गिट्टीखदान के पुलिस इंस्पेक्टर सुनील चौहान के हाथों किया गया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चोपड़े, एपीआई सुधाकर कोकाटे, हेड कांस्टेबल अरुण सीरसाट, अनिल त्रिपाठी, इलियास शेख तथा डॉ. आसिफुज्जमां खान, प्रोफेसर अय्यूब खान, खालिद परवेज, आसिम परवेज, इफ्तेखार अहमद, डॉ नुरुल अमीन आदि उपस्थित थे.

मोमिनपुरा की मोहम्मद अली सराय के पास स्थित मुस्लिम लाइब्रेरी में जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर के वयोवृद्ध सदस्य यासीन खान के हाथों शिविर का उद्घाटन हुआ. बतौर विशेष अतिथि नागपुर शहर के डीसीपी लोहित मतानी, तहसील पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर जयेश भंदारकर, अमन कांबले, अशरफ बेलिम, साजिद अहमद, सैफ मोहम्मद, जामा मस्जिद के सचिव साजिद अनवर, कारी खलीक मिल्ली और सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अब्दुल वहीद उपस्थित थे.

फव्वारा चौक की चित्रा टॉकीज के पास सम्राट बेरिंग के रक्तदान शिविर का उद्घाटन हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. अजीज खान ने किया. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं प्लाज्मा थैरेपी इंचार्ज डॉ. फैसल अहमद, एनेस्थेटिक डॉ. आरिफ खान, सामाजिक कार्यकर्ता हरविंदर गांधी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. शब्बीर राजा, कलाम लीडर, डॉ. हसनुल बन्ना, डॉ. हारिस खान, डॉ. सलीम खान, तौसीफ अहमद, बंटी बाबा शेलके, इमाम उल हक आदि उपस्थित थे.

हसनबाग के मुक़द्दम चौक की उस्मानिया मस्जिद के पास रक्तदान शिविर का उद्घाटन नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के रिजवान खान ने किया . डीसीपी क्राइम ब्रांच राजमाने, पुलिस स्टेशन नंदनवन के पवार, नगरसेवक तानाजी वनवे, श्रीहरि दिक्कवार, इकबाल अहमद, शफीक खान उपस्थित थे‌.

लश्करीबाग चार खंबा चौक में स्थित किदवई स्कूल के रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभाग क्रमांक 7 के नगरसेवक मोहम्मद जमाल के हाथों किया गया. विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एजाज खान, उबेदुल्लाह नवेद तथा डॉ. नासिर इकबाल, इरशादुर्रहमान, एजाज खान और काजी शफीक अहमद उपस्थित थे.

कामठी गुजरी बाज़ार के अंजुमन ज़िया उल इस्लाम लाइब्रेरी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष शाहजहां शफाकत अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्लाह शाह मजार कमेटी के अध्यक्ष आबिद भाई ताजी, मज़हर इमाम, अनवारुल हक पटेल, सिराजुद्दीन, जहुरूस्ससलाम, फ़िरदौस ख़ान, हामिद यजदानी, फ़ैज़ अकरम, मास्टर वकार अहमद आदि ने उपस्थित थे. सभी रक्तदान शिविरों में महिलाओं के रक्तदान की व्यवस्था पर्दे के साथ अलग से रखी गई थी. सभी रक्तदान शिविरों में जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर के शहर अध्यक्ष डॉ अनवार सिद्दीकी , मेडिकल सर्विस सोसायटी आफ इंडिया नागपुर के शहर अध्यक्ष डॉ. नईम नियाजी, राज्य यूथ विंग के राज्य सचिव मोहम्मद उमर खान ने मार्ग दर्शन के साथ प्रबंधन कार्य को संभाला. रक्त संकलन कार्य में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, डागा मेमोरियल हॉस्पिटल, जीवन ज्योति, अमन ब्लड बैंक नागपुर ने योगदान दिया.