Home हिंदी वतन की ताकत : राफेल ने रात में युद्धाभ्यास कर उड़ाई चीन...

वतन की ताकत : राफेल ने रात में युद्धाभ्यास कर उड़ाई चीन की नींद

603

 

नई दिल्ली: राफेल फाइटर जेट आने के बाद से ही सुुुर्खियों में है. अब उसने रात के समय युद्धाभ्यास कर चीन कि नींद उड़ा दी है. 15 अगस्त से ठीक पहले राफेल ने यह पराक्रम दिखाया है. राफेल ने पराक्रम भरी उड़ान भरी और हिमाचल प्रदेश में रात के समय विमान ने युद्ध अभ्यास किया. हालांकि राफेल ने ये उड़ान LAC से दूरी बनाकर भरी है. रात में राफेल का ये अभ्यास चीन को बड़ा संदेश है. दिन हो या रात राफेल हर समय हमले के लिए तैयार है.