Home हिंदी Gadchiroli : सुरजागढ़ में पुलिस का फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प

Gadchiroli : सुरजागढ़ में पुलिस का फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प

847

गढ़चिरोली ब्यूरो : गढ़चिरोली जिला पुलिस की ओर से सुरजागढ़ इलाके में ग्रामीणों के लिए फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया था. इस दौरान ग्रामीणों को मुफ्त दवा का वितरण भी पुलिस द्वारा किया गया. इस कैम्प के जरिये 2000 ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया.

कैम्प के दौरान डॉ. चेतन खुटेमाटे, डॉ. हेमंत पुत्तेवार, डॉ. राजुरकर ,डॉ. बालचंद्र फालके, डॉ. चरणजीत सिंह सलुजा, डॉ. अनुपमा बिस्वास और उनकी टीम ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की.

650 लोगों को इस समय चश्मों का वितरण किया गया. 500 लोगों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. जिनके घरों में अब भी बिजली नहीं है ऐसे नागरिकों को 250 सोलर लैंप का भी वितरण इस समय किया गया.