Home हिंदी Nagpur : अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उतरी करणी सेना

Nagpur : अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उतरी करणी सेना

923

नागपुर ब्यूरो : नागपुर महानगर में बुधवार (4 नवंबर ) को करणी सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकजसिंह ठाकुर, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष (युवाशक्ति) अमोल ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

पंकजसिंह ठाकुर और अमोल ठाकरे ने कहा है कि जिस तरह चौथे स्तम्भ मीडिया पर घात किया गया है, उसकी घोर निंदा की जाती है. वरिष्ठ संपादक अर्नब गोस्वामी का संगठन की ओर से समर्थन किया गया है. मुंबई पुलिस ने जिस तरह व्यक्तिगत तौर पर मीडिया कर्मियों पर मामला दर्ज कर परेशान करना शुरू किया है ये लोकतंत्र का अपमान है. करणी सेना की महाराष्ट्र इकाई ने मुंबई पुलिस द्वारा किये गए इस कृत्य की घोर निंदा की है.

नागपुर के गोलीबार चौक पर करणी सेना ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में प्रिंस मरवाह, देवेश व्यास, कमल हरियाणी, सुरेशजी सुवालका, अमित गुप्ता, दिनेश पापा यादव, घनश्याम लखपति, रितेश पांडे, अंगद यादव, सचिन पॉनिकार, हिमांशु जोशी, दर्पण जैन, सोनू बाघुल, देवीलाल लोहार, दीनानाथ सिंह, गुलशन अम्बिलधोके आदि शामिल हुए थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.