नई दिल्ली ब्यूरो : नेहा कक्कड़ ने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई है. उनकी शादी की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी. करवा चौथ के मौके पर भी नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा कक्कड़ लाल सूट और लाल चूड़ा पहने हुए पंजाबी गाने पर पति रोहनप्रीत सिंह संग झूमती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ का ये अंदाज फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है.
नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को करवा चौथ की शाम फैन्स के बीच शेयर किया था. अभी तक उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर 17 लाख के करीब लोगों ने देखा है. नेहा कक्कड़ अक्टूबर महीने में राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधीं. दोनों की जोड़ी ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.