Home हिंदी दीपावली | वीएसएसएस की महिलाओ ने अनाथ बच्चों द्वारा निर्मित दीयो को...

दीपावली | वीएसएसएस की महिलाओ ने अनाथ बच्चों द्वारा निर्मित दीयो को ख़रीदा

799

चीन निर्मित दीपावली सामानों का बहिष्कार भी किया

नागपुर ब्यूरो : मातृ शक्ति केंद्र नागपुर में रहनेवाली बेटियां बहुत सुंदर मिट्टी के दीये और मटकी बनाती है. विश्व सिंधी सेवा संगम (वीएसएसएस) पूर्व नागपुर की महिला टीम ने हाल में मातृ शक्ति केंद्र की अनाथ बेटियों द्वारा बनाये गए ये सामान ही ख़रीदे है. ये भी फैसला लिया गया है की इस वर्ष की दीपावली में इन्हीं दीयो का इस्तेमाल किया जायेगा.

वीएसएसएस की सभी बहनों ने चीन के बने दीयो और अन्य सभी सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. शनिवार को मातृ शक्ति केंद्र की बच्चियों द्वारा बनाये गए दीये, मटकी की प्रदर्शनी सिंधु भवन वर्धमान नगर में रखी गयी. इसका उद्घाटन वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के हाथो किया गया. इस समय महाराष्ट्र महिला टीम की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. मीरा भमभवानी, नागपुर VSSS के महासचिव महेश ग्वालानी, पूर्व नागपुर की अध्यक्ष अर्चना छाबरिया,उपाध्यक्ष मीता चावला, महासचिव हितिशा मुलतानी, विदर्भ टीम महिला अध्यक्ष कंचन जगयासी, उपाध्यक्ष नीलम आहूजा, महासचिव रिचा केवलरमानी ,नागपुर महिला टीम की कार्याध्यक्ष विद्या बाखरू महासचिव पूजा मोरयानी, युवा टीम से शिल्पा तलरेजा, सुनीता जेसवानी, करिश्मा मोटवानी, रितिका भोजवानी, भावना दयानी, पार्वती ग्वालानी, साक्षी थारवानी, अनिता नागवानी, विधि सुगंध, सुमन आहूजा आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का सत्कार पूर्व नागपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना छाबरिया, हितिशा मुलतानी,सुनीता जेसवानी ने किया. डॉ हिना मुनियार का स्वागत शिल्पा तलरेजा, महेश ग्वालानी का सत्कार मीता चावला, मीरा भमभवानी, कंचन जगयासी का सत्कार करिश्मा मोटवानी और भावना दयानी ने किया. इस समय मोटवानी ने अपने संबोधन में कहा कि अनाथ बच्चियों के द्वारा बनाई गई वस्तुओ को इस्तेमाल करने का फैसला वाकई में तारीफ योग्य है. महिलाओ के इस कदम से उन बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने में बहुत मदद मिलेगी.

अंत मे महेश ग्वालानी ने आभार माना. मीता चावला और भावना दयानी ने अनाथ बच्चों द्वारा निर्मित दीये और मटकी महिलाओ को बेचकर सहयोग प्रदान किया.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.