Home हिंदी वायरल : रेड लहंगे में ठुमके लगाती दिखीं जैकलीन फर्नांडीस

वायरल : रेड लहंगे में ठुमके लगाती दिखीं जैकलीन फर्नांडीस

590

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का आज 35वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. जैकलीन फर्नांडीस के जन्मदिन पर एक उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड लहंगे में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. जैकलीन फर्नांडीस का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में जैकलीन फर्नांडीस का डांस और उनका अंदाज देखने लायक है.

https://www.instagram.com/p/CDvOdWyJ_bX/?utm_source=ig_embed

जैकलीन फर्नांडीस अपने डांस वीडियो में रेड लहंगे में बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वहीं, सॉन्ग की हर बीट के साथ एक्ट्रेस के स्टेप भी खूब मैच कर रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में जैकलीन फर्नांडीस के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी उन्हें जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां दीं. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह जैकलीन के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.