नागपुर ब्यूरो : हम जानते हैं आप अपने सपनो का घर खरीदने का मन बना चुके है. लेकिन आपको नागपुर में बजट फ्रेंडली घर नहीं मिल रहा है. इस दिवाली आपके ड्रीम हाउस को अपने बजट में खरीद लीजिये और वह भी बहुत सारी शानदार सुविधाओ के साथ. जी हां, आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. “WKD बिल्डर्स एंड डेवलपर्स” ये स्पेशल दिवाली ऑफर लेकर आये है.
अपने इस स्पेशल मेगा ऑफर के तहत “WKD बिल्डर्स एंड डेवलपर्स” केवल 33.60 लाख (सभी शुल्क के साथ) में पूरी तरह से सुसज्जित 2 बीएचके फ्लैट दे रहे है. वहीं इस ऑफर के तहत बिना सुसज्जित 2 बीएचके फ्लैट मात्र 29.10 लाख (सभी शुल्क के साथ) में दिया जा रहा है. “WKD बिल्डर्स एंड डेवलपर्स” की ये फ्लैट स्किम खडगाव रोड, वाड़ी, नागपुर में स्थित है. साथ ही 25% डाउन पेमेंट करने पर अतिरिक्त सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जा रहा है. जिन्हे तुरंत अपने सपने के घर में रहना है उनके लिए रेडी पसेशन की भी व्यवस्था है. अधिक जानकारी के लिए घनश्याम ढोकने 98905 17502 से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी है खासियत –
- 90% बैंक फाइनेंस की व्यवस्था
- PMAY के तहत 2.67 लाख तक का लाभ
- व्यक्तिगत कार पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा
- NMRDA सैंक्शंड रोड टच अपार्टमेंट
- फोर लेन सीमेंट रोड से 200 मिटर की दूरी
- सिटी लिमिट से मात्र 1.1 किमी की दूरी पर स्थित
- धरमपेठ मार्किट से मात्र 10 मिनट की दूरी पर स्थित
For Booking Contact No : 7507703010,7507703020
Location : Plot No 20, DHOKNE PATIL NAGAR, Kh No 29/30, LAVHA, Khadgaon Road, DATTAWADI, NAGPUR.
रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.