Home हिंदी Katol | नम आँखों से दी गई शहीद नायक भूषण सतई को अंतिम...

Katol | नम आँखों से दी गई शहीद नायक भूषण सतई को अंतिम विदाई

1779

नागपुर ब्यूरो : उत्तरी कश्मीर में बीते 13 नवंबर को सीमापार से हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हुए थे. इन चार शहीद जवानों में शामिल नागपुर जिले के काटोल निवासी जवान नायक भूषण रमेश सतई को सोमवार को काटोल में नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई.

मालूम हो कि शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी.

इसमें हवलदार हरधन चंद्र रॉय, नायक भूषण रमेशराव सतई, गनर सुबोध घोष और सिपॉय जेआर रामचंद्र गोलीबारी में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर चोटों के कारण चारों शहीद हो गए.

शहीद नायक भूषण रमेशराव सतई महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल गांव के रहने वाले थे. 28 वर्षीय भूषण रमेशराव सतई ने साल 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी. वो अविवाहित थे और परिवार में उनके माता-पिता हैं.

शहीद नायक भूषण रमेश सतई का पार्थिव सोमवार की सुबह 8 बजे उनके काटोल स्थित आवास पर लाया गया. सुबह 10 बजे शहीद भूषण की अंतिम यात्रा निकाली गई.


इस समय महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख भी उपस्थित थे. अन्य सेना अधिकारियों के साथ उन्होंने भी इस समय शहीद भूषण रमेश सतई को अंतिम सलामी दी.

नागपुर जिले के पालकमंत्री तथा महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत भी इस समय उपस्थित थे. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शहीद भूषण को श्रद्धांजलि अर्पण की.