माँ लक्ष्मी स्वरूप अनसूया के आशीर्वाद और कृपा से, माँ के मंदिर का नुतनीकरण और प्रसाद प्रवेश पूजा का कार्यक्रम शुक्रवार 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे वेदाचार्य पं. दीपक पाठक और उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा. दोपहर 12 से 1 बजे तक महापूजा, 1:45 बजे अभिषेक व होमहवन, दोपहर 2 बजे छप्पन भोग और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा राकांपा के नेता रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक दिनानाथ पडोले, प्रकाश गजभिये, गिरीश वराडपांडे, प्रभाकर देशमुख, संजय चोपड़े प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन दिलीप व सुषमा पनकुले परिवार ने आयोजित किया है. आयोजक संग्राम और सुदर्शन पनकुले ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम को अपनी सेवाएं प्रदान करें.
बेईमानी से बनी सरकार को उसकी जगह दिखा देंगे : बावनकुले
नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार संदीप जोशी का चुनाव प्रचार कार्यालय गणेशपेठ स्थित मंगलम टॉवर में हाल में उद्घाटित हुआ. इस समय पूर्व पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, पूर्व विधायक अनिल सोले, सांसद डॉ. विकास महात्मे, गौरीशंकर पाराशर, विधायक ना.गो गणार, विधायक गिरिश व्यास, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, विकास कुंभारे, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, डॉ. मिलीद माने, उमहापौर मनीषा कोठे, संजय भेड़े आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व कुलगुरु गौरीशंकर पाराशर ने सभी को संबोधित किया. उद्घाटन भाषण में चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जीत दिलाने के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा कि बेईमानी से बनी सरकार को उसकी जगह दिखा देंगे। इस अवसर पर दयाशंकर तिवारी, सुनील मित्रा, गिरिश देशमुख, जयप्रकाश गुप्ता, संदीप जाधव, धर्मपाल मेश्राम, प्रमोद पेंड़के, सुभाष पारधी, चेतना टांक,कल्पना पांडे, आशीष मुकीम भी उपस्थित थे. महामंत्री संजय बंगाले ने मंच संचालन किया. आभार राम आम्बुलकर ने माना.