Home हिंदी Hingna । अनसूया माता मंदिर का प्रसाद – प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

Hingna । अनसूया माता मंदिर का प्रसाद – प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

1103

नागपुर ब्यूरो : माँ लक्ष्मी स्वरूप अनसूया के आशीर्वाद और कृपा से, माँ के मंदिर का नुतनीकरण और प्रसाद प्रवेश पूजा का कार्यक्रम शुक्रवार दि. 20 नवंबर की दोपहर वेदाचार्य पं. दीपक पाठक और उनके सहयोगियों द्वारा संपन्न हुआ।

दोपहर 12 से 1 बजे तक महापूजा, 1 : 45 बजे अभिषेक और होमहवन, 2 : 00 बजे छप्पन भोग महाआरती और महाप्रसाद का वितरण किया गया I इस अवसरपर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, गिरीश वराडपांडे, वसंत घटाटे, प्रभाकर देशमुख, संजय चोपड़े, सजय खटी, प्राची ढोले, सोपानराव सिरसाट, संजय शेवाले, पत्रकार रमेश मारोलकर, राजेंद्र उत्तेकलवार, रमेश पाटील, सुभाष वराडे, प्रजश राठोड, अनिता फ्रान्सिस, ममता ढोरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे I

कार्यक्रम का आयोजन दिलीप पनकुले, डा. सौ. सुषमा पनकुले एवं परिवार ने किया था I संग्राम पनकुले और सुदर्शन पनकुले ने भक्तों के साथ अपनी सेवाएं प्रदान की।

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.