Home हिंदी Election । मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, भाजपा ने की शिकायत

Election । मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी, भाजपा ने की शिकायत

847

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए बनाई गई मतदाता लिस्ट में भारी गड़बड़ी के मद्देनजर भाजपा के शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, सांसद डॉ विकास महातमे के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त संजीव कुमार को एक डेपूटेशन दिया गया।

इस डेपूटेशन में पूर्व विधायक डॉ मिलिंद माने, संजय भेड़े, संदीप जाधव, गिरीष देशमुख, सुनील मित्रा, राम अम्बुलकर, संजय बंगाले, बाल्या बोरकर, रमेश दलाल, विजय फड़नवीस, विनय दाणी, श्याम चांदेकर और
चंदन गोस्वामी उपस्थित थे।

रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.