गढ़चिरोली ब्यूरो : लंबे समय से जिले की अहेरी तहसील से बहने वाली प्राणहिता नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी. इस पुल के बन जाने से महाराष्ट्र और तेलंगाना के एक बड़े हिस्से को फायदा होगा ऐसा भी माना जा रहा था. तेलंगाना सरकार की पहल पर आखिरकार ये पुल बनकर अब तैयार है.
तेलंगाना के गुडम और महाराष्ट्र के वांगेपल्ली के बीच से बहने वाली प्राणहिता नदी पर तेलंगाना सरकार की पहल पर बनाये गए इस पुल से दोनों राज्यो के बीच के व्यवहार और आसान हो सकेंगे.
गढ़चिरोली जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शमशेर पठान का कहना है कि इस पुल से दोनों ओर के नागरिकों को फायदा होगा.

उन्होंने बताया हमारे बचपन में अक्सर गुडम का नाम सुनते थे. नदी की वजह से कभी गुडम को देख नहीं सके आज पुल की वजह से गुडम पहुंचना आसान हो गया है. अहेरी से कागज नगर की दूरी कम है. अब वहां पहुंचकर ट्रेन से यात्रा करना आसान हो जाएगा.