Home हिंदी वायरल : रवीना टंडन की बेटी ने मनाई दही हांड़ी, मटकी फूटते...

वायरल : रवीना टंडन की बेटी ने मनाई दही हांड़ी, मटकी फूटते ही उठाने लगीं चॉकलेट

1190

नई दिल्‍ली: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देशभर में 11 और 12 अगस्त को धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) के अगले दिन ही दही हांडी का भी उत्सव मनाया जाता है. इस मौके पर दही और माखन से भरी मटकी को फोड़ा जाता है. इस त्योहार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र और देश के अन्य क्षेत्रों में भी मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बच्चे दही हांडी फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले वीडियो में जहां उनकी बेटी दही हांडी फोड़ती हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में उनका बेटा दही हांडी फोड़ता है.

https://www.instagram.com/p/CDwWPHuHKfb/?utm_source=ig_embed

रवीना टंडन  ने बच्चों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के घर आनंद भयो. मेरी छोटी राधे जो मटकी चोरी करने में भी बहुत एक्सपर्ट है. कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.” बता दें कि रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने वीडियो और फोटो शेयर करती हैं.