Home हिंदी भाजपा प्रदेश प्रभारी रवि ने किए दीक्षा भूमि और समाधि स्थल के...

भाजपा प्रदेश प्रभारी रवि ने किए दीक्षा भूमि और समाधि स्थल के दर्शन

873

नागपुर ब्यूरो : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सीटी रवि का बुधवार को आगमन हुआ विमानतल पर शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, प्रदेश महामंत्री तथा पूर्व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका विमानतल पर स्वागत किया.

यहाँ से वे सीधे दीक्षाभूमि के दर्शन करने गए. इस अवसर पर प्रदेश सचिव धर्मपाल मेश्राम, अशोक मेंढे, राजेश हातीबेड, सत्तापक्ष नेता संदिप जाधव, उपस्थित थे. रेशिमबाग स्थित स्मृति भवन मे डॉ. हेडगेवार की समाधि के दर्शन भी उन्होंने लिए.

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती, डॉ. उपेन्द्र कोठेकर, विधायक गिरीष व्यास, मोहन मते, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, मल्लिकार्जुन रेड्डी, डॉ. मिलिंद माने, अर्चना ड़ेहनकर, जयप्रकाश गुप्ता, नीता ठाकरे, अशोक मानकर, मनीष मेश्राम, रमेश मानकर, आनंद राऊत, अशोक मेंढे, संजय भेड़े, गिरीष देशमुख, दयाशंकर तिवारी, संजय बंगाले, राम अम्बुलकर, सुनील मित्रा, किशोर वानखेड़े, संजय अवचट, देवेन दस्तूरे, श्रीकांत देशपांडे, पिंटू झलके, अश्विनी जिचकार, विजय वांदिले, भोजराज डुम्बे, चन्दन गोस्वामी आदि उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.