Home हिंदी वायरल : राहत इंदौरी के गीतों के साथ कटा सफर, फोटो की...

वायरल : राहत इंदौरी के गीतों के साथ कटा सफर, फोटो की शेयर

812

पुणे : मशहूर शायर राहत इंदौरी की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सभी को दुखी कर गयी. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम ने राहत साहब के हिंदी फिल्मों के गीतों पर खबर लिखी थी. इस खबर में उन गीतों के वीडियो भी शेयर किये थे. इन वीडियो के माध्यम से कई लोगो ने गानों को सुना और पसंद भी किया. पुणे से किशोर शर्मा ने आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ये तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी कार में आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम पर राहत साहब के द्वारा लिखे गाने बजते दिख रहे हैैं.