Home हिंदी Nagpur | भाजपाई भड़के, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले का...

Nagpur | भाजपाई भड़के, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले का किया निषेध

1108

भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ममता बैनर्जी का पुतला फूंका 

नागपुर ब्यूरो : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर कोलकत्ता में हुए हमले पर भाजपा में तीव्र गुस्सा भड़का हुआ है. इसका असर नागपुर शहर में दिखायी दिया. शुक्रवार की सुबह 10 बजे उत्तर नागपुर के कमाल चौक पर बीजेपी युवा मोर्चे ने तृणमूल कांग्रेस सरकार और ममता बैनर्जी का निषेध करते हुए प्रतीकात्मक पुतला फूंका.

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, विधायक गिरीश व्यास, प्रदेश युवा मोर्चे की महामंत्री शिवाणी दाणी वखरे, राहुल खंगार, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, संगठन मंत्री सुनील मित्रा, शहर उपाध्यक्ष भोजराज डुम्बे, भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष पारेन्द्र पटले, प्रभाकर येवले, सचिन करारे, अमित पांडे, कल्याण देशपांडे, कमलेश पांडे, यश सातपुते, वैभव चौधरी, शेखर कुर्यवंशी, केतन साठवणे, अमर घरमारे, बादल राऊत, सन्नी राऊत, पवन खंडेलवाल, आलोक पांडे, अंगद जुरलकर, अक्षय ठवकर के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.