Home हिंदी Nagpur | मुख्य आयकर आयुक्त रूबी श्रीवास्तव से एनवीसीसी प्रतिनिधि मंडल ने...

Nagpur | मुख्य आयकर आयुक्त रूबी श्रीवास्तव से एनवीसीसी प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

1148

नागपुर ब्यूरो : नाग विदर्भ चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स (NVCC) के एक प्रतिनिधि मंडल ने नागपुर की मुख्य आयकर आयुक्त रूबी श्रीवास्तव से मुलाकात की. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व चेंबर के अध्यक्ष अश्विन मेहाडिया ने किया. इस समय चेंबर के पधाधिकारियों ने आयकर आयुक्त से विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की.

नाग विदर्भ चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के इस प्रतिनिधि मंडल में संजय अग्रवाल (उपाध्यक्ष), रामावतार तोतला (सचिव), सचिन पुनियानी (कोषाध्यक्ष), शब्बीर शाकिर (सह सचिव) और सीए संदीप जोतवानी (Convener Direct Tax Sub-committee, NVCC) शामिल थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.