नागपुर ब्यूरो : नागपुर महानगर पालिका के महापौर संदीप जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. को आज सौप दिया. भारतीय जनता पार्टी के मनपा में वरिष्ठ नगर सेवक दयाशंकर तिवारी अब नए महापौर होंगे.
संदीप जोशी ने महापौर पद से इस्तीफा देने के बाद यहां पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस समय भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
22 नवंबर 2019 को महापौर का पदभार संभाला था. उनका 7 से 8 माह का समय कोरोना की महामारी में चला गया. लगभग 13 महीनों तक वो महापौर रहे. हाल में संदीप जोशी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर स्नातक क्षेत्र सीट से चुनाव भी लढ़ा था. लेकिन कांग्रेस के अभिजीत वंजारी से वो हार गए थे.
विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि संदीप जोशी अब महापौर पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन इसी बीच वो कोविड संक्रमित हो गए. संक्रमण से ठीक होते ही उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया. अब दयाशंकर तिवारी को नागपुर का नया महापौर माना जा रहा है.
संदीप जोशी ने 22 नवंबर 2019 को महापौर का पदभार संभाला था. उनका 7 से 8 माह का समय कोरोना की महामारी में चला गया. लगभग 13 महीनों तक वो महापौर रहे. हाल में संदीप जोशी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर स्नातक क्षेत्र सीट से चुनाव भी लढ़ा था. लेकिन कांग्रेस के अभिजीत वंजारी से वो हार गए थे.
विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि संदीप जोशी अब महापौर पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन इसी बीच वो कोविड संक्रमित हो गए. संक्रमण से ठीक होते ही उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया. अब दयाशंकर तिवारी को नागपुर का नया महापौर माना जा रहा है.