Home हिंदी Nagpur | पाठक राम मंदिर, महल में मनाया राम -जानकी विवाह

Nagpur | पाठक राम मंदिर, महल में मनाया राम -जानकी विवाह

883

नागपुर ब्यूरो : पाठक राम मंदिर किला रोड, महल में राम जानकी विवाह उत्सव धुमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभीन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विवाह उत्सव पश्चात प्रसाद वितरित किया गया एवं आतिषबाजी की गई.

उत्सव में ज्योति गुलकरी, रागिनी खंडागले, शोभा खंडेलवाल, गौरी गुहे, अर्चना जोशी, संगीता जैन, संदिपा माईती, वर्षा आबोजवार, मंदा खड़से, लता तामड़े, आशू सहस्त्रबुद्धे, प्राची जोशी, पूजा जैन, ईश्वरी आबोजवार, जान्हवी पेठने, विभा पेठने, मीना महती, मीनाक्षी खडसे, सुनीता श्रावणे, प्रकाश खंडागले, चमनलाल जोशी, विजय जोशी, नरेश जोशी, उत्तम गुहे, नरेश जोशी, प्रदीप माईती, विशाल उमाठे, मनिष जैन, श्रीदुल खंडागले, शुभम खंडेलवाल, सचिन खड़से, धर्मेश श्रावणे, निखिल जोशी, तन्मय खंडागले, शिवम खंडेलवाल, शौर्य जैन आदि उपस्थित थे.