Home हिंदी Breaking । हिंगना एमआईडीसी में लगी आग

Breaking । हिंगना एमआईडीसी में लगी आग

1316

नागपुर ब्यूरो : शहर से सटे हिंगना एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी में मंगलवार की शाम आग लगी. मिली जानकारी के अनुसार, हिंगना की स्पेसवुड कंपनी में ये आग लगी.



खबर लिखे जाने तक दमकल की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी. आग भीषण होने से इसमे करोड़ों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. हालांकि अधिकृत रूप से नुकसान का पता नहीं चल सका है.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.