Home हिंदी Nagpur | भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाई

Nagpur | भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाई

891

नागपुर ब्यूरो : देशपांडे लेआउट में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम गोविंद पोद्दार ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात नगरसेविका मनिषाताई धावडे ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला.

देशपांडे लेआउट समिति अध्यक्ष विनोद कोचर, वार्ड अध्यक्ष आशिष मर्जिवे, मनोज अग्रवाल, सुनील गोयल, शशि माहेश्वरी, चरणदास धावड़े, राजेश खापरे, मनोज बिंड, करण अग्रवाल, आशिष धावडे, संजय अग्रवाल, पप्पू चव्हाण, प्रेम श्रीवास, मनीष शर्मा, चंदूजी राऊत, रमेश सहारे, विमल धावड़े, समता अग्रवाल, नैना खापरे, आरती बिंड, इंदूबाई आंबिलडुके, राधा श्रीवास उपस्थित थे.


रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.