Home हिंदी Nagpur | रात भर चल रही थी पार्टी, होटल पर गिरी गाज

Nagpur | रात भर चल रही थी पार्टी, होटल पर गिरी गाज

871

नागपुर ब्यूरो : नागपुर शहर पुलिस ने थर्टी फर्स्ट की रात सरकारी पाबंदियों के बावजूद नए साल का जश्न मना रहे शहर के एक होटल पर छापा मारा है. उल्लेखनीय है कि शहर में धारा 144 लागू की गई है. शहर पुलिस ने रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह के सार्वजानिक आयोजन पर रोक लगा रखी थी. बावजूद इसके शहर के इस होटल में पार्टी जारी होने की खबर मिली है.

समाचार लिखे जाने तक इस होटल में पुलिस की ये कार्रवाई जारी थी. अभी इस मामले में और विस्तृत जानकारी आने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि रात को थर्टी फर्स्ट के लिए किये गए बंदोबस्त के दौरान खुद नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार रास्ते पर दिखाई दिए थे. रात भर शहर के हर इलाके में कड़ी निगरानी राखी जा रही थी. चप्पे चप्पे पर पुलिस ने बंदोबस्त लगाया था.