नागपुर ब्यूरो: महाराष्ट्र विधानमंडल के सचिवालय के स्थायी कक्ष का आज दोपहर में नागपुर विधान भवन में उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर विधान परिषद सभापति रामराजे नाईक निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, विधान परिषद उपसभापति नीलम गोरहे, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल, ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत, संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब, विधायक सुनील केदार, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक विकास ठाकरे, पूर्व विधायक प्रकाश गजभिए आदि उपस्थित थे.

नागपुर में विधानमंडल सचिवालय का स्थायी कक्ष आरंभ हो जाने से नागपुर विधान भवन में केवल विंटर सेशन में रहने वाली चहल पहल अब सालभर दिखाई देगी.

इससे विदर्भ के विधायक अधिवेशनों से पूर्व अपने प्रश्न यहां पेश कर सकेंगे. अब कई कार्यों के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.