Home हिंदी महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले- आत्मनिर्भर बनने का पहला सूत्र स्वयं पर भरोसा

महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले- आत्मनिर्भर बनने का पहला सूत्र स्वयं पर भरोसा

978

पुणे : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार (15 august) को आत्मनिर्भर भारत सेल (Atmairbhar Bharat Cell) का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर’ बनने का पहला सूत्र किसी का स्वयं पर भरोसा होना है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आत्मविश्वास की भावना छात्रों में रामायण, महाभारत आदि से उदाहरण देकर बताई जाए, तो वे चमत्कार कर सकते हैं.

रायगढ़ जिले के लोनार में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कोश्यारी ने शिक्षकों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने की अपील की, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके.