नागपुर महानगर पालिका में तत्कालिन महापौर संदीप जोशी और सत्तापक्ष के साथ विभिन्न मामलों के विवादों को लेकर चर्चा में रहे आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का तबादला राज्य सरकार ने आखिरकार राज्य मानवाधिकार आयोग में कर दिया है. मुंढे को आयोग के सचिव पद की कमान सौंपी गई है.
उल्लेखनीय है कि अपनी अलग कार्यप्रणाली और कड़े रूख के लिए पहचाने जाने वाले तुकाराम मुंढे का हमेशा से ही विवादों में नाम आता रहा है. राजनेताओं के साथ होने वाले विवादों के ही चलते उनका अक्सर तबादला कर दिया जाता रहा है. हाल में नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त पद पर रहते हुए भी उनका और सत्तापक्ष भाजपा के बीच काफी विवाद हुए थे. आखिरकार उनका तबादला मुंबई कर दिया गया था.
तबादले पर जमकर हुआ था विरोध
उल्लेखनीय है कि नागपुर महानगर पालिका आयुक्त रहते जब तुकाराम मुंढे का तबादला मुंबई कर दिया गया था तो जिस दिन मुंढे सामान लेकर मुंबई के लिए निकले उसी दिन सुबह से उनके बंगले के सामने लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. इस समय लोगों ने जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत को भी इस तबादले के लिए आड़े हाथों लिया था.